अकाल मौत से कोई नहीं मरता जान लेने से 24 घंटे पहले हर इंसान को ये 6 संकेत देते हैं यमराज



जीवन का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है जिससे इस मृत्युलोक में जन्म लिया है उसे एक ना एक दिन तो मरना ही होगा दुनिया के हर इंसान के मन में कभी न कभी यह प्रश्न आवश्यक उठता है कि आखिर जीवन और मृत्यु का रहस्य क्या है जब भी मन में मृत्यु का ख्याल आता है या किसी शव यात्रा को गुजरते हुए देखते हैं तो रोमांचित हो जाते हैं आखिर यह मृत्यु क्या है मृत्यु के विषय में दुनिया भर के अलग-अलग तरह की बातें और मान्यताएं प्रचलित है इस तरह की मान्यताओं और धारणाओं में से अधिकांश काल्पनिक होती है लेकिन कुछ सच भी बातें इसमें होती है आज हम आपको मौत के बारे में कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो मृत्यु से पहले हर इंसान को यमराज देते हैं

1)शरीर के अंगो का पत्थर होना

जब किसी इंसान को यह महसूस होने लगता है कि उसकी मूवी आंखें कान और नाक पत्थर की होती जा रही है तो उस व्यक्ति की अगली 6 महीने के बाद मृत्यु निश्चित होती है 

2)प्रतिबिंब का ना दिखना

जब कोई व्यक्ति अपने प्रतिबिंब को पानी तेल और शीशे में देखने में असमर्थ महसूस करने लगता है तो यह इस ओर इंगित करता है कि व्यक्ति की मौत अगले 6 महीने के अंत में होने वाली है

3)हाथ में मरोड़ आ जाना

जब किसी इंसान के बाएं हाथ में अजीब तरह की मरोड़ आने लगे और यह मरोड़ 1 हफ्ते से ज्यादा तक दिन तक जारी रहे तो समझ लीजिए वह इंसान 1 महीने से ज्यादा नहीं जीत पाएगा

4)शरीर पीला पडना 

भगवान शिव के मुताबिक जो व्यक्ति के तन का रंग हल्का या पीला पड़ने लगे या सफेद या थोड़ा सा लाल पडने लगे तो यह इस और का संकेत है कि वह व्यक्ति की मौत अगले 6 महीने के अंतराल में होने वाली है

5)प्रकाश का ना दिखना 

जब कोई व्यक्ति चंद्रमा सूर्य या अग्नि यह प्रकाश को देखने में असमर्थ महसूस करने लगे तो इस बात का संकेत की वह व्यक्ति 6 महीने में मर जाएगा

6)छाया का ना दिखाई देना

जो व्यक्ति अपने उम्र से अधिक वास्तविक से ज्यादा जीता हैं उन्हें उनकी छाया दिखाई नहीं देती और जीनी दिखाई देती है उन्हें डर रही छाया दिखाई देती है जो भयभीत करने वाली है


माहिती आवडली असेल तर अवश्य शेअर करा. अशा पोस्ट रोज मिळवण्यासाठी आमच्या पेज ला किंवा WhatsApp Group ला ज्वाईन करा.

कोणत्याही प्रकारची अंधश्रद्धा पसरणे हा आमचा पेजचा हेतू नाही. आम्ही कोणत्याही प्रकारच्या अंधश्रद्धेला प्रोत्साहन देत नाहीत. फक्त मानवी जीवनाला सुख आणि शांती देणारे समाजमान्य उपाय आपल्यापर्यंत पोहोचणे एवढाच आमचा हेतू आहे.

(Disclaimer येथे दिलेली माहिती सामान्य गृहीतके आणि माहितीनुसार आधारित आहे आकाश स्टुडिओ त्यांची पुष्टी करत नाही.


Comments